साथ जुड़ने
+91-705 060 8555
सुझाव के लिए
[email protected]
साथ जुड़ने के लिए मिस कॉल दें
+91-705 060 8555
सुझाव के लिए ई-मेल करें
[email protected]

समाचारवाणी

बिहार में किसानों की स्थिति बद से बदतर हवा हवाई घोषणा कर रही सरकार
बबन पांडेय

पताही प्रखंड क्षेत्र के पताही पश्चिमी पंचायत के रूपनी उपाध्याय टोला में बुधवार को पैक्स गोदाम का उद्घाटन जिला कॉंग्रेस के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता बबन पांडेय एवं पूर्व मुखिया उपेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया है।मौके पर प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष चितरंजन पांडेय,पैक्स अध्यक्ष अ विनय कुमार पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, सुरेश कुमार, लक्ष्मी राउत, रामू पांडेय, प्रमोद पांडेय, देवेन्द्र पांडेय, अमरेंद्र सिंह, जादो राय, महादेव पासवान, खुशनन्दन पांडेय सहित कई लोग शामिल थे।

हताश किसानों का भगवान से गुहार

रविवार को लगभग दो हज़ार किसान भतहर हाई स्कूल के पास के मैदान में इकट्ठा हुये। वरुण मंत्र के जाप से पूरा इलाका गूँज रहा था। हवन के बाद किसानों ने अपने दुख दर्द को साझा किया। कम बारिश के कारण खेत बंजर पड़ी है। बिजली की कटौती के कारण मोटर से भी खेती संभव नहीं हो रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ई० प्रणव प्रकाश ने सरकार से सहानुभूति एवं मदद की माँग की। उन्होंने कहा कि आज बड़े शहरों में एयर कंडीशनर और लाइट बत्ती के लिये 20 घंटे से ऊपर बिजली दी जा रही है ,वहीं किसानों को महज कुछ घंटे ही बिजली मिल पा रही है जो की नाकाफी है। किसान रोपनी नहीं कर पा रहे हैं।

हाथ में डंडा लिए पुलिस को चुनौती देते बुजुर्ग किसान की वायरल फोटो के पीछे की कहानी
Ankur Kumar

नई दिल्‍ली। किसान क्रांति यात्रा लेकर दिल्ली पहुंचे किसानों ने आखिरकार अपना मार्च वापस ले लिया। बुधवार तड़के किसान नेता नरेश टिकैत ने इसका ऐलान किया। मंगलवार देर रात किसान मार्च को दिल्ली में एंट्री दी गई थी। एंट्री के बाद ये सभी सीधे किसान घाट पहुंचे और वहां जाकर हड़ताल खत्म कर दी। इस प्रदर्शन में किसान और जवान आमने सामने आए और पुलिस ने लाठियां भी भांजी। लेकिन इन सबसे अलग एक ऐसी तस्‍वीर सामने आई जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी। क्‍या आम क्‍या खास, सभी ने इस तस्‍वीर की अपनी हिसाब से व्‍याख्‍या की। लेकिन जरूरी है इस बात को जानना कि किन हालात में ये फोटो बनी। इस फोटो में जो दिख रहा है उसके आगे क्‍या था और ऐसा क्‍या है जो इस फोटो में दिख नहीं रहा। तो आइए आपको बताते हैं इस तस्‍वीर की सच्‍चाई जो खुद इसे कैमरे में कैद करने वाले फोटोग्राफर ने India Today से खास बातचीत में बताई है।

बिहार: मुआवजा ना मिलने से नाराज किसानों ने हाइवे पर ही शुरू कर दी केले की खेती
Avinash Rai

पटना। बिहार में सड़क निर्माण के लिए किसानों से ली गई जमीन का अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। मुआवजा ना मिलने के कारण गुस्साए किसानों ने चलती हाइवे पर ही केले की खेती शुरू कर दी है। बिहार शरीफ से गया फोर लेन नेशनल हाइवे के निर्माण के लिए किसानों से उनकी जमीन ली गई थी। जमीन लिए वक्त बीत गया सड़क भी बनकर तैयार हो गई लेकिन किसानों को उनका मुआवजा नहीं मिला। इससे नाराज किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल अनोखे और नायाब तरीके से विरोध करना शुरू कर दिया है। किसानों का विरोध अनोखा होने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है।

अल्प वर्षा और कम विद्युत आपूर्ति के कारण बेबस और लाचार किसानों ने भतहर में किया अनोखा अनुष्ठान

अल्प वृष्टि और कम विद्युत आपूर्ति से लाचार और बेबस नालंदा के किसान रविवार को भतहर हाई स्कूल के समीप एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें वरुण मंत्र का जाप, वृष्टि बंदना और कृषि के ऊपर परिचर्चा की गयी। सबसे बड़ी बात यह रही कि वंदना और हवन के दौरान ही देवता खुश हो गए और हल्की बारिश शुरू हो गई। कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने बताया कि वर्तमान परिवेश में अल्प वर्षा और विद्युत की कम आपूर्ति के कारण नालंदा के किसान बेबस और लाचार हो गए हैं किसानों में हाहाकार मचा है। उन्होंने सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि शहरों में एयर कंडीशन और लाइट के लिए 24 घंटे बिजली मौजूद रहती है ।

कृषि लेख

सभी देखें

14
May

0

भारतीय किसान और उनकी मूलभूत समस्याएं

देश की 70 फीसदी आबादी गांवों में रहती है और कृषि पर ही निर्भर है।

14
May

0

बिहार: बाढ़ग्रस्त किसानों को मिली सिर्फ 30 से 40 फीसदी राशि

बिहार में पिछले साल आई बाढ़ से भयंकर क्षति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने कृषि विभाग को 19 जिलों के किसानों के लिए कृषि इनपुट राशि के तहत 894 करोड़ रुपये दिये थे।

14
May

0

बिहार : बाढ़ पीड़ित किसानों के साथ छलावा

बिहार में पिछले साल आयी बाढ़ से भयंकर क्षति हुई थी. सबसे ज्यादा किसानों को त्रासदी झेलनी पड़ी थी...